Mother’s Day Kyon manae Jaati Hai – मदर्स डे कब, कहां और कैसे मनाई जाती हैं?

मदर्स डे क्यों, कब और कैसे मनाई जाती हैं इस पोस्ट के अंदर आप पढ़ कर समझ जाएंगे। Mother’s Day Kyon manae Jaati Hai मदर्स डे से जुड़ी हुई जितने भी बिंदू (point) हैं सभी को इस आर्टिकल में पुरी करने की पुरी कोशिश कि हैं। आप इस आर्टिकल में पढ़ेंगे – Mothers Day क्यों मनाते है? – मदर्स डे की शुरुआत कब से हुई? – मदर्स डे कैसे मनाते हैं? – मदर डे का मतलब क्या होता है? – भारत में मदर्स डे क्यों मनाया जाता है? – मदर्स डे किसकी याद में मनाया जाता है? – क्या वुमंस डे को ही मदर्स डे के तरह मनाया जाता है? – Mother’s Day में मां की पूजा का रिवाज कहाँ सबसे पहले शुरू हुआ था ? – मां दिवस कब मनाया जाता है? – हम मदर्स डे क्यों मनाते हैं? – इंटरनेशनल मदर डे कब मनाया जाता है? और कुछ सामान्य प्रश्न एवं उत्तर जो मदर्स डे पर होगी।

मदर्स डे क्यों मनाई जाती हैं? -Why is Mother’s Day celebrated? in Hindi

मदर्स डे माताओं को सम्मान देने के लिए मनाई जाती हैं, क्योंकि मां कि इतना ममता होती हैं अपने संतान के प्रति कि उसके लिए वो सारी दुनिया से लड़ सकती हैं। एक मां को अपने पुत्र/पुत्री या एक शब्द में कह ले तो संतान के लिए कभी भी उसकी आंचल छोटी नहीं परती है। हर कोई जानते हैं या वैसे कहे तो यहां तक कि सारी दुनिया जानते हैं कि मई महीना के दुसरे रविवार को मदर्स डे माताओं को सम्मान समर्पित के लिए मनाई जाती हैं। वैसे तो एक मां के हर एक दिन इस दिन से कम नहीं होती लेकिन इस दिन को जताने से मां कि कुछ खास जताने कि होती हैं।

इस दिन को मनाने का मकसद है, कि वो माताएं जो हम सब को प्यार, दुलार करते हैं, इसके लिए कम से कम उनको धन्यवाद से तो इस दिन को मां के चरणों में समर्पित करेंगे। वैसे तो मां जो होती हैं उसकी जीतने भी सेवा सत्कार कर लो वो भी कम परती है क्योंकि मां की ममता और प्यार अनमोल हैं। वैसे तो मदर्स डे क्यों मनाई जाती हैं इस बात को आप समझ गए होंगे लेकिन इस दिन को पुरी दुनिया में मनाए जाते हैं और हर एक देश में इसको मनाने की अलग अलग परम्परा है। तो आइए अब पढ़ते हैं, मदर्स डे कब, कहां और कैसे मनाते हैं।

मदर्स (मातृ )दिवस कब, कहां और कैसे मनाया जाता है?

मदर्स डे कहां मनाई जाती हैं? –

मदर्स डे कहां मनाई जाती हैं इससे पहले आपको जानना होगा कि कुछ अपवाद भी है की अरब देशों में और यूरोपियो देशों में मार्च महीना में ही मदर्स डे मनाई जाती हैं। मदर्स डे जो है वो भारत, चीन, अमेरिका, कनाडा, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और यूरोपियों जैसे अधिकांश देशों में मनाई जाती हैं।

मदर्स डे कैसे मनाई जाती हैं ? –

मदर्स डे कई देशों में बड़ी उत्साह के साथ मनाई जाती हैं जैसे कि भारत, जापान,बेल्जियम, इटली, डेनमार्क, अमेरिका, चीन, ब्रिटेन, मैक्सिको,ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, फिडलैंड और तुर्की जैसे कई देशों में मदर्स डे बड़ी उत्साह के साथ मनाई जाती है और इस दिन की पूरे समय अपने माता के साथ बिताते हैं। वैसे तो मां की जो कर्ज होती हैं हर एक संतान पर वो कभी आज तक किसी ने नहीं चुकाया और शायद नहीं चुका पायेगा लेकिन फिर भी इस दिन कई देशों के लोग अपने अपने माता के लिए कुछ उपहार स्वरूप भेट करते हैं और आशीर्वाद लेते हैं कहते हैं कि मां आपके सामने जितना भी धन्यवाद बोलूं सब कम पर जाता हैं लेकिन फिर भी मैं अपनी मुंह से एक शब्द धन्यवाद निकाल कर आपको बहुत बहुत धन्यवाद देता हूं।

मदर्स डे पर अधिकतर जगहों पर केक 🍰 भी मां के द्वारा कटवाया जाता हैं, और मदर्स दिवस मनाया जाता हैं इस दिन मां का हर एक संतान चाहता है कि मां को क्या उपहार दू, बड़ा से बड़ा इस दुनिया में क्या है जो मै अपने मां के आज उपहार स्वरूप भेट करू लेकिन दुनिया का कोई भी चीज उसे ऐसे नहीं लगते कि ये चीज मेरी मां के बड़ी होगी बल्कि दुनिया के किसी भी चीज जो माता को देना चाहें, वो मां के सामने छोटा ही पर जाता हैं, लेकिन मां का आंचल ही कभी भी अपने संतान के लिए छोटा नहीं पड़ता।

मदर्स डे की शुरुआत कब से हुई?

अगर बात करें मदर्स डे की जो पूरे दुनिया में मई महीना के दुसरे रविवार को मनाई जाती हैं, मजे की बात तो ये है कि जीतने धूम धाम से इस दिन को मनाते हैं उतने ही कई खास बात इस दिन में हैं इस लिए इस दिन को मनाने में अलग अलग देशों के साथ अलग अलग कहानी भी हैं।

एना जॉर्विस (Anna Jorvis ) के द्वारा समस्त माताओं और उनके गौरवमयी मातृत्व या कह ले माता होने की गर्व के लिए तथा उसे विशेष रूप से सम्मान देने के लिएमदर्स डे ग्राफटन वेस्ट वर्जीनिया में आरंभ किया गया था। अगर हम बात करे मां की पुजा करने की परंपरा को तो ये बात को जानने के लिए आपको जानना होगा की Mother’s Day Kyon manae Jaati Hai कुछ विद्वानों का कहना हैं कि पुराने ग्रीस से ही मां के प्रति सम्मान और मां को पूजा करते की रीति रिवाज आरंभ हैं।

कहा जाता हैं कि स्य्बेले ग्रीक देवताओं की मां थी, उनके सम्मान में ये दिन मनाया जाता था।

मदर डे का मतलब क्या होता है?

मदर्स डे का मतलब होता हैं, समस्त माताओं को उनके गौरवमयी मातृत्व के लिए विशेष रूप से सम्मान किए जाना। क्योंकि मां कि जो ममता और प्यार होती है अपने संतान के प्रति शायद

इसके बारे में जीतने शब्द बोलूं सब शब्द कम परता है। इससे बड़ा और क्या हो सकता है की समस्त माताओं की आंचल अपने अपने संतान के लिए कभी छोटा नहीं पड़ता हैं।

इन्हें भी पढ़ें :- बैंक में केशियर कैसे बने?

भारत में मदर्स डे क्यों मनाया जाता है?

अगर आपने इस आर्टिकल को अभी तक पढ़ते आ रहे हैं तो आपको ये अवश्य पता चल गया होगा की मदर्स डे क्या, कब, कैसी और क्यों मनाई जाती हैं। अब बात करेंगे की भारत में मदर्स डे क्यों मनाई जाती है, एना जॉर्विस (Anna Jorvis ) अपने माता से बहुत प्यार करता था और उसने ये भी समझता था कि एक मां के लिए जितना कुछ कर लो सब कम पर जाता हैं। इन्होंने मदर्स डे की शुरुआत की ओर ये दिन भारत में क्या लगभग दुनिया के सभी देशों में मई महीना के दुसरे रविवार को मनाई जाती हैं और इसलिए मनाया जाता हैं की समस्त माताओं को उनके माता होने का सम्मान मिले।

मदर्स डे किसकी याद में मनाया जाता है?

एना जॉर्विस (Anna Jorvis ) जो अपने मां से बहुत प्यार करता था और बहुत सेवा सत्कार भी करता, उसने अपने माता के साथ साथ दुनिया के समस्त माताओं को माता होने की गर्व जताने और सम्मान देने के लिए इस दिन को मदर्स डे के रुप मे मनाई जाती हैं। Mother’s Day Kyon manae Jaati है ईससे ये पता चलता है कि एना जॉर्विस (Anna Jorvis ) जिसने अपने माता को गौरवमयी मातृत्व के लिए इस दिन को मदर्स डे के रुप में माताओं को सम्मान देने के लिए मनाई जाती हैं।

क्या वुमंस डे को ही मदर्स डे के तरह मनाया जाता है?

ऐसा नहीं है कि वुमंस डे को ही मदर्स डे के तरह मनाया जाता है? लेकिन कुछ ऐसे देश है जहां पर वुमंस डे को ही मदर्स डे के तरह मनाया जाता है, 8 मार्च को। मदर्स डे के रुप में मनाया जाता हैं लेकिन ये नहीं की वुमंस डे को ही मदर्स डे के तरह मनाया जाता है।

Mother’s Day में मां की पूजा का रिवाज कहाँ सबसे पहले शुरू हुआ था ?

सबसे पहले अमेरिका में जूलिया वार्ड होवे के द्वारा मदर्स दिवस मनाया गया था, वो भी 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में। अनुमान लगाया जा सकता है की अमेरिका से ही Mother’s Day में मां की पूजा का रिवाज शुरु हुई थी।

FAQ

मदर्स डे 2022 में कब हैं?

8 मई को 2022 में मदर्स डे हैं।

इंटरनेशनल मदर डे क्या है?

8 मार्च को मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में इंटरनेशनल मदर्स डे को जाना जाता है।

इंटरनेशनल मदर डे कब मनाया जाता है?

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में लगभग कई देशों में 8 मार्च को मदर्स डे मनाई जाती है। सबसे पहले मदर्स दिवस अमेरिका में मनाया गया था, जुलिया वार्ड होवे के द्वारा ।

हम मदर्स डे क्यों मनाते हैं?

समस्त माताओं को उनके गौरवमयी मातृत्व को सम्मान देने के लिए हम मदर्स डे मनाते हैं।

मदर्स दिवस कब मनाई जाती हैं ?-

मदर्स डे यानी माताओं को सम्मान देने वाली दिन जो प्रत्येक साल के मई महीना के दुसरे रविवार को मनाई जाती हैं। मदर्स डे 2022 में 8 मई, रविवार के दिन मनाई जाएगी।

निष्कर्ष :

आज के इस आर्टिकल में आपने क्या पढ़ा हमे कॉमेंट जरूर करें। Mother’s Day Kyon manae Jaati Hai इस आर्टिकल में मैने लगभग सभी बातों को लिख चुका हूं जो मदर्स डे पर होनी चाहिए। जैसे कि मदर्स डे क्यों मनाई जाती हैं? -Why is Mother’s Day celebrated? in Hindi, मदर्स (मातृ )दिवस कब, कहां और कैसे मनाया जाता है?,मदर्स दिवस कब मनाई जाती हैं ?-मदर्स डे कहां मनाई जाती हैं? –

मदर्स डे कैसे मनाई जाती हैं ? – मदर्स डे की शुरुआत कब से हुई?, मदर डे का मतलब क्या होता है?, भारत में मदर्स डे क्यों मनाया जाता है?, मदर्स डे किसकी याद में मनाया जाता है?, क्या वुमंस डे को ही मदर्स डे के तरह मनाया जाता है?, मदर्स डे 2022 में कब हैं?,हम मदर्स डे क्यों मनाते हैं?, इंटरनेशनल मदर डे कब मनाया जाता है?, Mother’s Day में मां की पूजा का रिवाज कहाँ सबसे पहले शुरू हुआ था ? अगर आप इस आर्टिकल में लिखें इतने सारे बातों को ध्यान से पढ़ते हैं तो आपको मदर्स डे से जुड़ी हर एक छोटी बड़ी बाते पता चल जाएगा। Mother’s Day Kyon manae Jaati Hai

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *