आज के इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे jio ki sim ka number kaise nikalte hai । वैसे तो जिओ सिम का नंबर चेक करने का कई उपाय ( तरीका ) है, लेकिन इन में से मैं आपको 6 आसान उपाय (तरीका) बताऊंगा। किसी न किसी समय आपको ये जरूरत तो पड़ती ही होगी जहां जिओ सिम का नंबर ( किसी अन्य सिम का नंबर भी ) खोजना पर सकता होगा। इस स्थिति में अगर आपको जिओ सिम का नंबर याद नहीं है तो आपको कठिनाई की सामना करना पड़ सकतें होंगे।
जिओ सिम का नंबर या फिर किसी अन्य सिम का नंबर का जरूरत आपको किसी न किसी जगह देना पड़ सकता होगा। जब आप किसी कॉलेज में कोई काम से जाते हैं वहां पर भी जिओ सिम का नंबर या फिर किसी अन्य सिम का नंबर देना पड़ सकता है।jio ki sim ka number kaise nikale और भी समय जैसे कि आप अपने जिओ सिम का नंबर रिचार्ज करवाना चाहते हैं उस वक्त भी जिओ सिम का नंबर निकालना पर सकता है। अगर आप किसी बैंक में खाता खुलवाने जाते हैं या ATM फॉर्म apply करने या चेक बुक अप्लाई करने या किसी अन्य कार्य से तो वहां पर भी जिओ सिम का नंबर या फिर किसी अन्य सिम का नंबर देना पड़ सकता है। इसके अलावा बहुत से ऐसे जगह होगा जहां पर आपके कार्य से जिओ सिम का नंबर देना पड़ सकता है।
अलग अलग तरीकों से जानेंगे जिओ सिम का नंबर निकालना, सबसे आसान उपाय है जिओ सिम का नंबर निकालने का, कोड के माध्यम से आप जिओ सिम का नंबर निकाल सकते हैं इसके लिए आप अपने मोबाईल में टाइप करें *1# या फिर *580# ऐसा करने से आपका जिओ सिम का नंबर तुरंत दिखा दिया जाएगा। दूसरा और आसान उपाय है कि आप अपने जिओ कॉल ऐप से जिओ सिम का नंबर पता कर सकते हैं। और तीसरा तरीका हैं की आप My jio app से जिओ सिम का नंबर पता कर सकते हैं। चौथा तरीका और बिल्कुल आसान उपाय आप अपने जिओ सिम के नंबर से 1299 पर कॉल करके जिओ सिम का नंबर पता कर सकते हैं।jio ki sim ka number kaise nikale और आप अपने फ़ोन के सेटिंग में भी जाकर जिओ सिम का नंबर पता कर सकते हैं। जिओ कम्पनी के पास कॉल करके जिओ सिम का नंबर पता कर सकते हैं। इस प्रकार कई उपाय/तरीकों से जिओ सिम का नंबर पता किया जाता हैं। तो चलिए आज कुछ आसान उपाय जिओ सिम का नंबर निकालने के लिए जानते हैं।
Table of Contents
जिओ सिम का नंबर कैसे पता करें | how to find jio sim number.
वैसे तो जिओ सिम का नंबर पता करने का कई तरीका है लेकिन इन में से कुछ ऐसे तरीका जो बिल्कुल आसान है। जिससे आप आसानी से जिओ सिम का नंबर पता कर सकते हैं। निम्नलिखित तरीकों से आप जिओ सिम का नंबर पता कर सकते हैं।
- USSD कोड डालकर
- 1299 पर कॉल करके
- jio call app से
- My jio app से
- जिओ कम्पनी के पास कॉल करके
- फ़ोन सेटिंग से
- अपने मोबाईल में किसी दुसरे मोबाईल नम्बर को डाल कर।
- वैकल्पिक नंबर ( alternate number ) से
उपर्युक्त सभी तरीकों से आप जिओ सिम का नंबर पता कर सकते हैं। जितने भी तरीका आप ऊपर लिखा हुआ देख रहे हैं, ये सभी तरीका अलग अलग काम करता है लेकीन सब का परिणाम एकही निकलता है जो है जिओ सिम का नंबर। सभी तरीकों को अलग अलग ढंग से समझने का प्रयास करते हैं।
USSD कोड से | USSD कोड डालकर जिओ सिम का नंबर पता करने का तरीका
USSD कोड से जिओ सिम का नंबर पता करने के लिए आप अपने मोबाईल में डायल करें *1# या फिर *580# इस तरीका से कुछ सेकेंड में आपका जिओ सिम का नंबर आपके disply पर दिखाई देंगे। USSD कोड के माध्यम से किसी भी कम्पनी के सिम का नंबर पता किया जा सकता हैं लेकिन इसके लिए सब कम्पनी का अलग अलग USSD कोड होता हैं जिसे डालकर सिम का नंबर पता किया जा सकता है।
अभी मैं आपको जिओ सिम का नंबर पता करने का USSD कोड बताएं है इसको या तो आप याद कर लें या फिर कहीं नोट कर लें ताकी अब जब भी जिओ सिम का नंबर निकालना हो तो इस तरीका से निकाल सकते हैं। jio ki sim ka number kaise nikale
ध्यान रहे आप USSD कोड के माध्यम से सभी क्षेत्र में सिम का नंबर पता करने में कठिनाई महसूस करेंगे, ये मैं नहीं चाहता की ऐसा हो इसके लिए कुछ अन्य तरीका को अपना ते है ताकि आप आसनी से जियो सिम का नंबर पता कर सकेंगे।
1299पर कॉल करके | 1299 पर कॉल करके जिओ सिम का नंबर निकालने का तरीका
1299 पर कॉल करके जिओ सिम का नंबर पता कर सकते हैं, इसके लिए आप अपने मोबाईल फोन में डायल करें 1299 और इस पर कॉल कर दे जैसे ही कॉल कनेक्ट होगा उससे बाद अपने आप कुछ सेकेंड में कॉल डिस्कनेक्ट हो जाएगा और आपके मोबाइल पर एक मैसेज आएगा जिसमें आपका जिओ सिम का नंबर होगा। जिओ सिम के नंबर के साथ साथ डाटा बैलेंस, main balance और कुछ ऐसी जानकारी जो आपके लिए उपयोगी हो वो सभी मैसेज में लिखा होगा। किस तरह का Text message भेजा जाएगा इसका फॉर्मेट आप निचे देख सकते हैं।
सबसे सरल और सहज यहीं तरीका हैं जिओ सिम का नंबर पता करने का। इसके अलावा और कई तरीका है जिससे आप जिओ सिम का नंबर पता कर सकते हैं। अब अगला तरीका को अपनाते हैं जिओ सिम का नंबर निकालने के लिए।
jio call app से | जिओ कॉल ऐप से जिओ सिम का नंबर पता करने का तरीका
jio call app से जियो सिम का नंबर निकाला जा सकता हैं। ये भी बहुत आसान उपाय है और सरल भी हैं, तो अब जानते हैं इसका स्टेप्स।
- सबसे पहले आप paly store से jio call app को डाउनलोड करें।
- App को open करने पर सभी permission को allow कर दे।
- app open होने के बाद सबसे ऊपर 3 Dots पर क्लिक करें।
- 3 dots पर क्लिक करने के बाद सेटिंग का ऑप्शन दिखाई देंगे तो उस सेटिंग पर क्लिक करना है।
- जैसे ही सेटिंग पर क्लिक होगा आपके सामने आपका मोबाईल नम्बर दिखेगा।
ये रहा jio call app से जियो सिम का नंबर पता करने का तरीका। अब अगला तरीका को अपनाते हुए आगे बढ़ते हैं।
My jio app से | my jio app से जियो सिम का नंबर कैसे पता करें?
My jio app के माध्यम से भी जिओ सिम का नंबर पता किया जा सकता है, इसके लिए आपके मोबाइल फोन में my jio app install होनी चाहिए। अगर इंस्टॉल है तो सही है नहीं है तो इंस्टॉल कर ले install now
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल में my jio app को डाउनलोड करें।
- डाउनलोड करने के बाद आप अपने जिओ नंबर से लॉगिन करें।
- जब आप login कर लेते हैं तो होम पेज पर आपके अकाउंट के सभी जानकारी आपको देखने को मिल जाएंगे जिसमें आपका जियो सिम का नंबर भी होगा।
- My account के निचे आपक जिओ सिम का नंबर और उस के नीचे आपके जिओ नंबर की प्लान की पूरी जानकारी दिखाएगी।
- नीचे दिए गए पिक्चर को देखकर आप समझ सकते हैं किस तरह से आपके जिओ अकाउंट का डिटेल्स दिया रहेगा आपके डिस्प्ले पर।
अभी तक मैंने जितने भी तरीका बताएं हैं, जिओ सिम का नंबर पता करने के लिए उनमें से एक तारीका my.jio.app भी सबसे उपयुक्त है। My जिओ ऐप से जिओ सिम का नंबर कैसे निकालते हैं यह आप समझ गए होंगे अब मैं लेकर चलता हूं नए तरीका की ओर जिससे आप जियो सिम का नंबर पता कर सकते हैं।
jio customer care से कॉल करके | jio customer care से कॉल करके कैसे jio number पता करें?
जिओ सिम का नंबर पता करने के लिए ये तरीका भी बहुत अच्छा है लेकिन इसमें थोड़ा समय देना पड़ेगा, क्योंकि इस प्रकार से जियो सिम का नंबर पता करने के लिए आपको jio customer care number 198 या 121 पर कॉल करना होगा और कॉल कनेक्ट होने पर आपसे कुछ ऑप्शन पूछेगा जिसका जबाब आपको देना होगा। इसलिए मैं कहताहूं इस प्रकार से जियो सिम का नंबर पता करने के लिए आपको समय देना होगा।
अगर आप jio customer care number से अपना जिओ सिम का नंबर पता करना चाहते हैं तो सबसे पहले आप jio customer care number 198 या 121 पर कॉल करें। उसके बाद कॉल कनेक्ट होने पर आपसे कुछ ऑप्शन रखेगा जिसको पूर्ति करना होगा। और तबआपको jio customer care से बात होगी और आप अपना जिओ सिम का नंबर पूछ सकते हैं। इसके लिए jio customer आप से कुछ पूछ ताछ कर सकते हैं।
फ़ोन सेटिंग से | फ़ोन सेटिंग से से जियो सिम का नंबर कैसे पता करें
जियो सिम का नंबर पता करने के लिए आप अपने मोबाईल सेटिंग का भी सहायता ले सकते हैं और आसनी से जियो सिम का नंबर पता कर सकते हैं। मोबाईल फोन सेटिंग से जियो सिम का नंबर कैसे पता करेंगे जानते हैं बारी बारी से।
- सबसेपहले आप अपने मोबाईल में सेटिंग को ओपन कर ले।
- सेटिंग ओपन होने के बाद connection पर क्लिक करें।
- उसके बाद Mobile network पर क्लिक करें।
- अब sim card manager पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने वो सभी सिम का नंबर दिखा दिया जाएगा जो सिम आपके मोबाईल में वर्तमान में लगा हुआ हों।
- किस तरह से आपको सिम का नंबर दिखेगा आप निचे देख सकते हैं।
आपके मोबाईल में जितने भी सिम लगा हुआ होगा सभी का नंबर आपके सामने दिखेगा। तो ये रहा मोबाईल फ़ोन के सेटिंग से कैसे अपना जियो सिम का नंबर पता कर सकते हैं।
अपने मोबाईल में किसी दुसरे मोबाईल नम्बर को डाल कर – जियो सिम का नंबर पता करने का तरीका
जियो सिम का नंबर पता करने के लिए एक और बहुत आसान उपाय है, आप अपने जियो सिम के नंबर से किसी दुसरे सिम का नंबर अपने मोबाईल में डालें और उस पर कॉल करें आपका जियो सिम का नंबर दिखाई देंगे उस मोबाईल फोन में जिस में आप कॉल किए होंगे। आइए स्टेप्स को समझते हैं।
- आप अपने जियो सिम के नंबर से अपने मोबाईल में किसी दुसरे का नंबर दर्ज करे।
- मान लेते हैं आपने नंबर दर्ज किए हैं 9568345184
- अब आप इस नंबर पर कॉल करें।
- जैसे ही कॉल करेंगे आपका नंबर उसके मोबाईल में show होगा।
तो आप इस तरह से भी अपने जियो सिम का नंबर पता कर सकते हैं।
Alternate number से | Alternate number से जियो नंबर कैसे निकालें
Alternate नंबर से भी आप जिओ नंबर को पता कर सकते हैं लेकिन यह तरीका आप तब अपना सकते हैं जब आप कोई नया सिम लेते हैं उस समय आपसे एक अल्टरनेट नंबर मांगा जाता है जिस पर ओटीपी आता है और तब न्यू नंबर एक्टिवेट होता है। न्यू नंबर एक्टिवेट होने का जो मैसेज अल्टरनेट नंबर पर आता है उसमें आपका न्यू सिम का नंबर भी लिखा हुआ रहता है। तो आप अल्टरनेट नंबर से भी आप अपने जिओ सिम का नंबर पता कर सकते हैं लेकिन ध्यान रहे यह तरीका केवल उस समय के लिए हैं जिस समय आप न्यू सिम लेते हैं।
Alternate number से जिओ सिम का नंबर कैसे निकालें आप समझ गए होंगे।
समापन
आज मैं आप सब को इस आर्टिकल में बताया हूं किस तरह से आप अपने जिओ सिम का नंबर निकाल सकते हैं। इस आर्टिकल में बताया गया तरीका कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताबें और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और साथ ही साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर करें। अलग अलग तरीकों से जिओ सिम का नंबर निकालना सीखे हैं इस पोस्ट में। आशा करता हूं आप सभी तरीकों में से किसी एक तरीका का उपयोग कर के जिओ सिम का नंबर निकाल लिया होगा। मैने इस पोस्ट में आपको बताया jio ki sim ka number kaise nikale इसके अलग अलग तरीका जैसे कि USSD कोड से, फ़ोन सेटिंग से, jio customer care से कॉल करके, My jio app से, jio call app से, 1299पर कॉल करके इत्यादि कई तरीकों से जिओ सिम का नंबर निकालना बताए हूं।